बंद करे

जिला कौशल विकास विभाग

विभाग का नाम:- कौशल विकास विभाग एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज सोसायटी नारायणपुर (छ0ग0)

विभाग में संचालित योजना का नाम:-
(01) मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
(02) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

Livlihood

 

 

 

 

 

 

 

 

लक्ष्य :

कौशल विकास का उद्देश्य देश में त्वरित एवं समाहित विकास निम्न माध्यम से प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना है :

  • व्यक्तिगत रोजगार की क्षमता में वृद्धि (वेतन/स्वरोजगार) और परिवर्तनीय तकनीकी व श्रम बाजार की मांग को अंगीकृत करने की क्षमता ।
  • उत्पादकता और व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार।
  • देश की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का सुदृढ़ीकरण।
  • कौशल विकास के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना।

उद्देश्य :

कौशल विकास की राष्ट्रीय नीति का उद्देश्य निम्नवत् है :

  • सभी के लिये विशेषकर नवयुवक, महिलाएं एवं वंचित समूह के लिये जीवनपर्यन्त कौशल प्राप्त करने हेतु अवसर सृजित करना।
  • सभी हितधारकों को स्वयं के क्षमता विकास के लिये प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करना।
  • वर्तमान एवं उभरते हुए रोजगार बाजार की आवश्यकता के अनुरूप उच्च
  • गुणवत्ता की कौशलयुक्त कार्यदल/ व्यवसायी विकसित करना।
  • लचीले वितरण प्रक्रिया की स्थापना जो हितधारकों के बृहद मांग के अनुरूप है, के योग्य बनाना।
  • देश और प्रदेश के विभिन्न मंत्रालयों एवं सरकारी व निजी सेवा प्रदाताओं के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करना।