अवसर कोचिंग पहुंचकर जिलाधीश ने ली बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जानकारी फैकल्टी के पढ़ाये जाने के तोर-तरीके बारे में जाना
- प्रारंभ: 30/11/2018
- समाप्ति: 31/12/2018
स्थान: अवसर कोचिंग सेंटर बालक हास्टल जिला नारायणपुर
अवसर कोचिंग पहुंचकर जिलाधीश ने ली बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जानकारी
फैकल्टी के पढ़ाये जाने के तोर-तरीके बारे में जाना
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा आज अपने जिला मुख्यालय में सघन निर्माण कार्यों के दौरे के दौरान गंराजी स्थित अवसर कोचिंग में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी लेंने पहुंचे। लंच टाइम होने के बावजूद कलेक्टर को देख कर बच्चों ने अपने-अपने क्लास रूम का रूख किया। कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ यहां के फैकल्टी के बारें में बच्चों से बातचीत की और उनके द्वारा पढ़ाये जाने वाले तौर-तरीकों की जानकारी ली।