मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तारीख़ अब 7 सितंबर
- प्रारंभ: 31/08/2018
- समाप्ति: 30/11/2018
नारायणपुर 31 अगस्त 2018 – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामवलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि ऐसे आम नागरिक जो किन्ही कारणों से 31 अगस्त तक अपना आवेदन अथवा दावा-आपत्ति मतदान केंद्र/बीएलओ के पास जमा नहीं करवा पाएं हैं वो अब 7 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।