रेशम विभाग
ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सरकार के रेशम विभाग का भी बड़ा योगदान है। इस जिले के दूरदराज के इलाकों में कोसा के उत्पादन की नई योजना और यहां के बेरोजगार ग्रामीणों को काम मिल गया। यही कारण है कि अब लोग आय के आधार के रूप में कोसा क्रीमी पालन से जुड़ने लगे हैं और आत्मनिर्भर बन गए हैं।