ईव्हीएम सह व्हीव्हीपैट मशीन की काॅलेज के विद्यार्थियों की दी गई जानकारी
प्रकाशित तिथि : 12/09/2018
नारायणपुर 8 सितम्बर 2018: भारत निर्वाचन आयोग के जरूरी दिशा-निर्देशों के तहत जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने ईव्हीएम सह व्हीव्हीपीएट ( वोटर वेरीफाएबल पेपर आॅडिट ट्रेल मशीन) का जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों, हाॅट बाजारो, चैक-चैराहों पर प्रदर्शन करने और लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्हांेने काॅलेजों के विद्यार्थियों के लिए भी काॅलेजों पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई के साथ कृषि महाविद्यालय में भी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन का प्रदर्शन कर लोगों विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी जानकारी देने की बात कही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के तहत में गुरूवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन की जानकारी विद्यार्थिया के साथ-साथ प्राध्यापकों को दी गई। मास्टर ट्रेनर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता द्वारा वैलेट यूनिट में जिस उम्मीदवार के सामने का बटन दबाएंगे उसके सरल क्रमांक की बत्ती जलेगी और व्हीव्हीपैट मशीन की स्क्रीन में एक पर्ची दिखेंगी। जिसमें मतदाता द्वारा दबाएं गये बटन का सरल क्रमांक, उम्मीदवार का नाम व चुनाव चिन्ह स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद प्रदर्शित पर्ची 7 सेकेण्ड में आॅटोमेटिक कटकर बैलेट बाॅक्स में गिर जाएगी इसके बाद कंट्रोल यूनिट से बीप की आवाज आएगी। जिससे मतदाता को पता चल जाएगा कि उसने जिसे मतदान दिया है वह उसकी को गया है। जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट मशीन से संबंधित जानकारी कार्यालय कलेक्टोरेट में दी जा रही है।