कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर
शीर्षक | विवरण | आरंभिक तिथि | अंतिम तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर | नारायणपुर परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय एजुकेशन हब गरांजी नारायणपुर में अध्ययपन कार्य हेतु स्पेशल एजुकेटर (दृष्टि बाधित), ऑडीयोलाजिस्ट, फिजयोथेरेपिस्ट शिक्षकों की पूर्ति हेतु विज्ञापित किए गए थे। उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू दिनांक 08.09.2025 को दस्तावेज़ सत्यापन समिति द्वारा किया गया है। दस्तावेज सत्यान पश्चात पात्र / अपात्र की सूची विषयवार प्रकाशित किया जाता है। जिसका दावा आपत्ति दिनांक 12.09.2025 को समय दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर के आवक / जावक में स्वयं उपस्थित हो कर जमा सकते है। |
09/09/2025 | 12/09/2025 | देखें (3 MB) |